Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानीपत में सड़क पर चल रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत, तेज गति हाइड्रा ने मारी टक्कर

हरियाणा के पानीपत में हाइड्रा चालक ने काम से वापस घर की तरफ जा रहे मजदूर को कुचल दिया। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।मजदूर की पत्नी भी उससे पीछे कुछ ही दूरी पर चल रही थी। वह तुरंत राहगीरों की मदद से अपने पति को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई।

हादसा शहर के सेक्टर–25 के कृष्ण गार्डन के पास मृतक की पत्नी के सामने हुआ था। मृतक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित गांव महमूदपुर निवासी रामसिंह के रूप में हुई है। जो पिछले कई वर्षों से काम के सिलसिले से पानीपत में छोटूराम चौक की निकट ही रह रहा था।

मृतक की पत्नी शोभा ने बताया कि वह अपने पति से कुछ दूरी पर पीछे चल रही थी। इसी बीच तेज गति से आया हाइड्रा ने उसके पति को कुचल दिया। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद शोभा लोगों की मदद से रामसिंह को लेकर सिवाह के निकट स्थित निजी अस्पताल में पहुंची।अस्पताल में उपचार के दौरान रामसिंह ने प्राण त्याग दिए।

जिसके बाद शोभा ने हादसे को सूचना सेक्टर–29 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर हाइड्रा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Exit mobile version