विज्ञापन

पानीपत में कनाडा भेजने के नाम पर 9 लाख की ठगी, विदेश में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा

हरियाणा के पानीपत जिले से ठगी के मामलों में इजाफा करता हुआ एक और मामला सामने आया है। मामले में युवक को कनाडा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फसा लिया और 9 लाख रुपय ठग लिए। ठगों को मांगी हुई रकम मिलने के बाद आरोपियों ने पीड़ित से संपर्क ही तोड़ दिया। जब नौकरी.

हरियाणा के पानीपत जिले से ठगी के मामलों में इजाफा करता हुआ एक और मामला सामने आया है। मामले में युवक को कनाडा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फसा लिया और 9 लाख रुपय ठग लिए। ठगों को मांगी हुई रकम मिलने के बाद आरोपियों ने पीड़ित से संपर्क ही तोड़ दिया।

जब नौकरी नहीं लगी और रुपए भी हाथ से निकल गए तब जाकर युवक को ठगी का मालूम हुआ। आरोपियों ने जब फोन कॉल्स पर जवाब देना भी बंद कर दिया। तब जाकर युवक को समझ आया कि अब तो वह ठगा जा चुका है।जिसके बाद युवक ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई।

समालखा थाना पुलिस को युवक ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका नाम नवनीत है, और वह खालसा के गांव जौरासी का रहने वाला है। युवक की पहचान के व्यक्ति गांव अट्टा निवासी सुरेंद्र और कुलवंत ने बताया कि उनका भतीजा लोगों को विदेश भेजने का काम करता है।

नवनीत के कहने पर दोनो पक्षों के बीच विदेश जाने को लेकर बातचीत हुई और सौदा 24 लाख में तय हुआ। जिसमे एजेंट नवनीत के भाई को कनाडा भिजवाता और वहां काम भी दिलवाता। जिसके बाद आरोपी नवनीत के घर पहुंचा और विश्वास दिलाया कि वीजा के लिए अप्लाई कर दिया है। प्रक्रिया के लिए एडवांस में 4 लाख रुपए का चेक ले कर चला गया।

कुछ दिनों बाद आरोपी ने 5 लाख रुपए लिए और कहा की नवनीत के भाई सचिन के बायोमैट्रिक्स चाहिए। आरोपियों ने 9 लाख रुपए हड़पने के बाद नवनीत के फोन का जवाब देना बंद कर दिया। जिसके बाद युवक ने समालखा थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई तब हकीकत सामने आई कि आरोपी के नाम पर इस प्रकार के कई केस दर्ज है।

Latest News