Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा पुलिस ने सुलझाई Crime Branch के ASI Sanjeev की हत्या की गुत्थी, 3 अपराधी गिरफ्तार

हरियाणा: करनाल पुलिस ने एएसआई संजीव की गुत्थी सुलझाते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई संजीव स्टेट क्राइम ब्रांच से संबद्ध था। एएसआई के साले, जो कनाडा में है, ने शूटर को हायर किया और उसे हत्या का ठेका दिया। पुलिस ने यूपी से दो शूटर और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को हिंदू रक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया। हत्या में शामिल एक शूटर ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की, पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे फिर से पकड़ लिया।

2 जून को कुटेल गांव में एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी:

करनाल के कुटेल गांव में 2 जून की शाम को बदमाशों ने एएसआई संजीव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई का कनाडा निवासी अपने साले से संपत्ति विवाद चल रहा था। पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए कई थ्योरी पर काम कर रही थी। अचानक शक रिश्तेदारों की तरफ गया और जांच के दौरान कनाडा में बैठे संजीव के साले की भूमिका सामने आई।

इसी थ्योरी के आधार पर पुलिस यूपी के शूटरों तक पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली और शूटरों के बताए रास्ते पर नजर रखी। दो शूटर बाइक पर गांव में आए और दोनों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर हेलमेट और नकाब पहना हुआ था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस यूपी के अलीगढ़ पहुंची। हरियाणा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से होली चौक क्वार्सी निवासी मोहित और तुषार को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान मोहित और तुषार ने हत्या की सुपारी लेने वाले अभय शर्मा उर्फ ​​फतेंद्र का नाम बताया।

हरियाणा पुलिस ने तुरंत कासिमपुर गोपालपुर पहुंचकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लिए गए आरोपी अभय ने बताया कि कनाडा निवासी एक व्यक्ति ने उसे 2 लाख रुपए में हत्या का कांट्रैक्ट दिया था। करनाल एसटीएफ इंचार्ज दीपेंद्र राणा ने बताया कि जब आरोपियों को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, तो शूटर मोहित ने रास्ते में पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया।

Exit mobile version