विज्ञापन

CIA टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, राहुल हत्याकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में थाना शहर पिहोवा में दर्ज शिकायत में इंद्रजीत निवासी शोरगिर मोहल्ले ने बताया कि उसकी फौजी प्लॉट पिहोवा में चिकन की दुकान है।

Haryana Rahul Murder Case : पिहोवा (गुरदीप सिंह गुजराल): हुड्डा ग्राउंड में हुए राहुल उर्फ मेंटल हत्याकांड मामले में पांच दिन पहले CIA –1 की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बता दें कि,अदालत ने आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी सतोड़ा व जसविंद्र सिंह उर्फ सेठी निवासी सांभली जिला करनाल हाल निवासी दीवान कॉलोनी को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में थाना शहर पिहोवा में दर्ज शिकायत में इंद्रजीत निवासी शोरगिर मोहल्ले ने बताया कि उसकी फौजी प्लॉट पिहोवा में चिकन की दुकान है।

बीते सोमवार को उसे सूचना मिली थी कि उसका बेटा राहुल हुड्डा ग्राउंड में खून से लथपथ पड़ा है। वह घटनास्थल पर आया तो उसके बेटे राहुल की छाती पर गोली के निशान थे। उसके मुंह व छाती से खून निकला हुआ था। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस, दो गिलास, दो चम्मच व एक कागज की प्लेट, दो चप्पल, अंग्रेजी शराब का आधा, व एक सुआ बरामद हुआ था। शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच CIA-1 ने करते हुए आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा व जसविंद्र सिंह उर्फ सेठी को सतोड़ा गांव से गिरफ्तार किया था।

Latest News