हरियाणा के रोहतक में घने कोहरे के कारण तीन वाहन एक के बाद एक करके टकरा गए। हादसा दिल्ली–हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक–9 पर हुआ। कोहरा ज्यादा होने की वजह से दृश्यता कम हो गई। जिस कारण से खरकड़ा से महम के बीच हनुमान मंदिर के सामने तीन वाहन एक–एक करके टकरा गए।
ट्रक और 2 कार की इस टक्कर में कार में मौजूद लोगों को कई चोटें आई है। हालांकि हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने आसपास लोगों से भी पूछताछ की। जिसमें लोगों ने बताया कि सुबह के समय धुंध ज्यादा थी। और साफ देख पाना मुश्किल था। कोहरे के कारण ही तीनों वाहनों की टक्कर हुई है।
दृश्यता कम होने के कारण कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा होते ही कार में हाइवे पर रुक गई। और काम में सवार लोग उतर आए। लेकिन इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी कार को पहले से मौजूद वाहन दिखाई नहीं पड़ा। कोहरा घना होने के कारण दूसरी कार भी आकर सीधा कार से टकरा गई। हालांकि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। सवारियों को हल्की चोटें है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।