Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रोहतक में 8 लाख लेकर डाक विभाग में नौकरी का दिया झांसा, भेजे फर्जी पत्र और सूची

हरियाणा के रोहतक से ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने नौकरी का झांसा देकर 2 युवकों को फंसा लिया। पड़ोसी युवक ने दोनो की नौकरी लगवाने के लिए 8 लाख की मांग रखी। जिस पर दोनो युवकों के पिता बलवीर राजी हो गए।

पड़ोसी युवक हिमांशु ने बताया की उसके पिता मत्स्य विभाग में कार्यरत है। इसलिए वह युवकों की नौकरी डाक विभाग या मत्स्य विभाग में लगवा सकता है। लेकिन इसके लिए उसे 8 लाख रुपए चाहिए। जिसके बाद बलवीर रुपए के इंतजाम करने में जुट गए।

आरोपी हिमांशु ने अपनी बात सिद्ध करने के लिए बलवीर के पास फर्जी पत्र और फर्जी चयनित सूची आदि भी भेजे थे। विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने लड़कों के फार्म भी भरवाए थे। जिससे साफ दिख रहा था की हिमांशु की बात सच है।

बलवीह ने पहले 3 लाख कैश में दे दिए। उसके बाद उसने अपने और अपनी पत्नी के सभी जेवर बेच कर 1 लाख 55 हजार रुपए दिए थे। बकाया रुपया 3 लाख 45 हजार रूपए सप्ताह भर के अंतराल के बाद दे दिए थे। जैसे ही आरोपी के पास पूरी रकम पहुंच गई वैसे ही आरोपी ने बातें बनानी शुरू कर दी।

जिसके बाद बलवीर ने शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस में आरोपी हिमांशु के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए बताया की आरोपी ने उसके बेटे सुनील और रणजीत की नौकरी लगवाने का वायदा किया था। जिसके लिए आरोपी ने 8 लाख रुपए की मांग भी रखी थी।

नौकरी के लालच में आरोपी को रुपए देने के बाद वह मुकर गया। अब न तो उसने लड़कों की नौकरी लगवाई है और न ही उसने रुपए वापस किए है। जब भी रुपए मांगते है तो वह बातें बना कर टाल देता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version