रोहतक में स्कूटी सवार महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित, पति को खाना देकर आ रही थी घर वापस

हरियाणा के रोहतक में पति को खाना देकर लौट रही महिला की स्कूटी एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी। हादसे के बाद महिला को पीजीआई में भर्ती करवाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने.

हरियाणा के रोहतक में पति को खाना देकर लौट रही महिला की स्कूटी एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी। हादसे के बाद महिला को पीजीआई में भर्ती करवाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पति वीरेंद्र ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह रोहतक के विनय नगर में रहता है। वह अपने ऑफिस  सेक्टर–2 के पार्ट में बिल्डिंग मैटेरियल का काम करता है।

जहां उसकी पत्नी मंजूबाला रोज की तरह उसे खाना देने आई थी। खाना देकर जब वह घर की तरफ जा रही थी तो सेक्टर–2 पार्ट की पुलिया को पार करते समय गांव बोहर की तरफ से एक तेज गति कार आ गई। कार ने सीधे स्कूटी में टक्कर दे मारी। जिसे मंजू सड़क पर गिरी और बुरी तरह से चोटिल हो गई।

हादसे के बाद राहगीरों ने महिला को पीजीआई में भर्ती करवाया। जांच में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घटना को सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस अधिकारी ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है साथ ही कार की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News