Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के 9 ग्रुपों के 11990 पदों के पेपर लेने की तैयारी की

चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी 32000 पदों में से नौ ग्रुपों के 11990 पदों के लिए लिखित परीक्षा लेने की तैयारी कर ली है। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बुधवार को दैनिक सवेरा के पूछने पर बताया कि आयोग की तरफ से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर कर इन ग्रुपों के पेपर करवाने की अनुमति मांगी जाएगी। इन ग्रुपों में चार गुना से कम उम्मीदवार हैं। इसलिए सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक मिलने के बावजूद उन उम्मीदवारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा जिन्हें ये अंक नहीं मिलने हैं। गौरतलब है कि हाईकोर्ट की सिंगल बेंच की तरफ से ग्रुप सी के सीईटी स्कोर को रद्द करने, सामाजिकआर्थिक मानदंड के अंक देने से पहले वेरिफिकेशन करने के बाद सीईटी स्कोर संशोधित जारी करने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला सुनाया हुआ है।

इस फैसले पर आयोग ने डबल बेंच में अपील दायर की हुई है। जिसमें ग्रुप 56, 57 के पहले से तय पेपर लेने की अनुमति देने की मांग की गई थी। डबल बेंच ने यह अनुमति दे दी थी मगर अन्य बचे हुए 61 ग्रुपों के पेपर लेने की अनुमति आयोग ने हाईकोर्ट से नहीं मांगी थी। पिछली सुनवाई पर एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने खंडपीठ से बचे ग्रुपों के पेपर कराने की अनुमति देने का आग्रह किया था मगर तब तक आयोग की तरफ से नहीं किया हुआ था। अब आयोग ने उन ग्रुपों को छांट लिया है, जिनमें सीईटी अधिसूचना के मुताबिक कुल पदों की संख्या का चार गुना उम्मीदवार बुलाने के प्रावधान अनुसार चार गुना से कम उम्मीदवार है।

Exit mobile version