हरियाणा: बहादुरगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक से सात लाख रुपये लूट लिए है। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के जानकारी के अनुसार पीड़ित मुकेश दिल्ली के मुंडका का रहने वाला है और मनी ट्रांसफर का काम करता है. वह बहादुरगढ़ के बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में पैसे जमा करवाने जा रहा था। पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी है।