Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

YamunaNagar में भारी बारिश और आंधी तूफान ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से कई गाड़ियां और मकान हुए क्षतिग्रस्त

यमुनानगर: जिले में आज भारी बारिश ओर आंधी तूफान ने जगाधरी के हुडा सेक्टर 17 में मकान के बाहर खड़ी कार, और मकानों पर पेड़ गिरे, जिससे कई गाड़ीया और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गर्मी के चलते यमुनानगर में भी मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है जिसके चलते आज सुबह तेज हवाएं और तूफान के साथ भारी बारिश हुई। तो वहीं पर इस तूफान ने तबाही मचा दी।

जगाधरी के हुड्डा सेक्टर 17 में एक मकानो के बाहर खड़ी गाड़ियों पर पेड गिर गए। जिसकी वजह से तीन गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। वही मौसम के तापमान में भी गिरावट दिखाई दे रही है और सुबह से ही आसामन में बादल छाए हुए हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि पेड़ बुरी हालत में है कभी भी गिर सकते हैं, दीमक लगी हुई है। इन पेड़ों को कटवाने के लिए नगर निगम को कहा गया था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं कि।

हम अपनी जान बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। आंधी तूफान के चलते जहां सेक्टर 17 यमुनानगर जगाधरी हुड्डा में पेड़ गिरे हैं। इससे काफी नुकसान हुआ है। गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई, मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमती यह रही की किसी की जान नहीं गई। अब लोग अपनी जान बचाने के लिए इसको लेकर अधिकारियों से मिलेंगे और उनसे इन पेड़ों को कटवाने की गुहार लगाएंगे। जो क्षतिग्रस्त हैं, दमक लगे हैं और कभी भी गिर सकते हैं।

Exit mobile version