गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर,गाड़ी की चपेट में आया E Rickshaw, 1 युवक की मौत व अन्य घायल

जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार गाड़ी और ई रिक्शा के बीच भयानक टक्कर हुई।

गुरुग्राम: जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार गाड़ी और ई रिक्शा के बीच भयानक टक्कर हुई। जानकारी के मुताबिक ई रिक्शा में 8 लोग सवार थे जिनमें से 1 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई और बाकी सात लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह रफ्तार का कहर गुरुग्राम दिल्ली द्वारका एक्सप्रेस वे के दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे हुआ।

बता दे की सोमवार शाम तकरीबन 5 बजे एक सेल्टॉस गाड़ी दिल्ली से गुरुग्राम की तरफ आ रही थी जैसे ही गाड़ी दौलताबाद के पास पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में एक ई रिक्शा आ गया जिसमे 8 लोग सवार थे।इस हादसे में रवि नाम के युवक की मौके पर मौत हो गई और बाकी सात लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। तस्वीरों से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की ये हादसा कितना भयंकर हुआ होगा।

द्वारका एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे से आस पास हड़कंप मच गया। वही सूचना मिलते ही राजेंद्र पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही पुलिस ने गाड़ी चालक और सेल्टोस गाड़ी को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है। बता दे की दौलताबाद के नजदीक अंसल का एक प्रोजेक्ट चल रहा है। ये सभी मजदूर वही काम करते है और शाम तकरीबन 6 बजे थके हारे सारे मजदूर काम कर अपने घर लौट रहे थे।

की रास्ते में ये सभी मजदूर तेज रफ्तार की चपेट में आ गए। जानकारी के मुताबिक मृतक रवि राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है और गुरुग्राम में मजदूरी करता था। रवि के माता पिता भी इस दुनिया में नहीं है और वह अपने रिश्तेदारों के घर रहता था। फिलहाल सभी पीड़ितों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

- विज्ञापन -

Latest News