Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कोहरे के कारण ट्रक और बस की हुई जबरदस्त भिड़ंत, 20 से ज्यादा यात्री घायल, 13 जिलों में धुंध का अलर्ट

Bolero Crushed People

HISAR ACCIDENT

HISAR ACCIDENT: हरियाणा में धुंध की स्थिति लगातार तीसरी दिन भी बनी हुई है। इसकी वजह से विजिबिलिटी 20 मीटर तक रह गई है। इसके चलते आज सुबह हिसार के नारनौंद में हरियाणा रोडवेज की बस और धान की बोरियों से भरे ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल घायल हो गए। जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को हांसी और हिसार के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।

गंभीर रूप से घायल बस और ट्रक चालक का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नारनौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभान ने बताया कि हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ, जिससे सड़क पर दृश्यता बहुत कम हो गई थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और कोहरे के कारण ही यह गंभीर दुर्घटना हुई है।

आफको बता दे कि सड़कों पर धुंध की वजह से 24 घंटे में 6 जगह सड़क हादसों में 11 वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। एक सड़क हादसे में कैथल में पंजाब के संगरूर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र की भी मौत हो गई। तो वही कई ट्रेनें लेट हो रही हैं। हवाई उड़ानों पर भी फर्क पड़ रहा है।

बता दे कि पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर धुंध और स्मॉग के कारण 4 इंटरनेशनल और 10 घरेलू उड़ानें लेट हुईं। 2 घरेलू उड़ानें रद्द की गईं। तो वही धुंध छाए रहने के कारण 24 घंटे में दिन का पारा 3.7 डिग्री कम हुआ है। रात का पारा भी 0.2 डिग्री कम हो गया है। महेंद्रगढ़ में पारा सीजन का सबसे कम 13.3 डिग्री रहा।

ताजा हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है। सूबे में अभी 2 दिन यानी 15 नवंबर तक धुंध छाने के आसार हैं। प्रदेश के 13 जिलों में घनी धुंध का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, कैथल जिले शामिल हैं।

Exit mobile version