Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिसार: हांसी नारनौंद रोड पर सड़क हादसे में जजपा नेता घायल, दोस्त की मौत

सवेरा न्यूज; हिसार: हांसी-नारनौंद रोड पर गांव माढ़ा में एक कार अज्ञात परिस्थितिमें सड़क किनारे खड़े एक बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार जजपा नेता दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत ही घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पंचायत जहां पर कार चालक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि जजपा नेता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।

नारनौंद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक पेटवाड़ निवासी जजपा नेता भगता पेटवाड़ उर्फ भगतसिंह अपने दोस्त सोनू पंडित के साथ कार में सवार होकर नारनौंद से हांसी की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही उनकी कार गांव माढ़ा पहुंची तो पूर्व सरपंच जगदीश फौजी के आवास के सामने अचानक बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार के परखच्चे उड़ गए और जोरदार धमाका हुआ।

ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे और कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला और उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने पेटवाड़ निवासी हाल नारनौंद निवासी सोनू पंडित को मृत घोषित कर दिया। जबकि जजपा नेता भगता पेटवाड़ उर्फ भगतसिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि सोनू पंडित पहले नारनौंद स्थित सोनालिका ट्रैक्टर की एजेंसी में काम करता था और अब वो मार्केटिंग का कार्य करता था।

जबकि जजपा नेता भगता पेटवाड़ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का खास बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। यह हादसा रात्रि को करीब 11 बजे हुआ। पुलिस ने मृतक के मामा के लड़के विनोद के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version