नूंह(सद्दाम हुसैन): मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका सीआईए में तैनात होमगार्ड के जवान की ड्यूटी से घर लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। होमगार्ड जवान की मौत होने से पूरे गांव में मातम का माहौल है । शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक जमशेद पुत्र समयदीन निवासी ढाणा फिरोजपुर झिरका सीआईए में होमगार्ड के पद पर तैनात था। शुक्रवार को देर रात जमशेद ड्यूटी पूरी होने के बाद अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में शोलपुर गांव के नजदीक इंडियन पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई और मौके पर मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना की खबर जैसे ही सोलपुर गांव के लोगों को लगी तो लोग मौके पर पहुंचे और डायल 112 को सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया हॉस्पिटल मांडीखेड़ा पहुंचाया और आगामी कार्रवाई शुरू की। मृतक जमशेद के परिजनों ने बताया कि मृतक जमशेद की शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी, लेकिन अभी कोई बच्चा नहीं था।
हजारों अरमानों के साथ दोनों मियां – बीवी बड़े अमन चैन से अपना जीवन बसर कर रहै थे, लेकिन एक झटके में सारे अरमानों पर पानी फिर गया । मृतक जमशेद के परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है । वहीं जांच अधिकारी युसूफ खान ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को जल्द परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा ।मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात वाहन का पता लगा कर जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।