रोहतक: जिले की बार में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे। इस दौरान हुड्डा पिता-पूत्र ने भाजपा पर निशाना साथा,वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कहा कि राम सबके हैं,,
राम मंदिर पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार हैं। जल्द ही वर्किंग कमेटी के चेयरमैन की बैठक होगी। सर्वे करवाए जा रहे हैं, कौन जीतने वाला उम्मीदवार है।
उसका पार्टी फैसला करेगी। आम आदमी पार्टी से इंडिया गठबंधन में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि कांग्रेस हरियाणा में अकेले लड़ने में सक्षम है। दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री राम राज्य की बात कर रहे थे।
राम राज्य का मतलब हैं कि सबके साथ न्याय हो और किसी के साथ अन्याय ना हो। जो अन्याय करे, उसे सजा मिले.. हरियाणा में किसान हो या पहलवान हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है किसी को भी न्याय नहीं मिला।