हरियाणा के हिसार में भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसा रोहतक जाते हुए आर्मी कैंट के गेट क्रमांक 4 पर हुआ था। हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतकों की पहचान गांव बहू जमालपुर निवासी संदीप, गांव भगवती निवासी प्रेम के रूप में हुई है। हादसे में घायलों की पहचान गांव सिंहपुरा निवासी जगमिंदर, बहू अकबरपुर निवासी गोपाल, गांव खड़खड़ा निवासी रोहित ओर गांव मिर्चपुर निवासी अनिल जोकि डस्टर कार को चला रहा था। अनिल हरियाणा पुलिस में जवान के रूप में तैनात कार्यरत है।
कैश वन और डस्टर गाड़ी के बीच हुआबतककर के बाद 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों में से एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रोहतक से हिसार सेंट्रल बैंक आए थे। जिसके बाद वापस रोहतक जा रहे थे। इसी बीच दोपहर 3 बजे जब वह आर्मी कैंट के गेट क्रमांक 4 पर पहुंचे तो दूसरी साइड से अपना संतुलन खो बैठी डस्टर गाड़ी उनकी वैन से टकरा गई।
डस्टर गाड़ी उछलकर डिवाइडर के इस तरफ मौजूद वन से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि वन में मौजूद 5 लोगों की हालत गंभीर हो गई। यहां तक कि 2 ने तो दम ही तोड़ दिया। घायलों का उपचार हिसार के निजी अस्पताल में चल रहा है।