Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ibrahim Engineer Bisru ने जताई कांग्रेस टिकट की दावेदारी, बुलाई कार्यकर्ता मीटिंग

मीटिंग में सभी ने एक ही सुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इब्राहिम इंजिनियर बिसरू को तन मन धन से समर्थन दिया, कांग्रेस नेता इब्राहिम इंजीनियर ने कहा कि वे पिछले काफी वर्षों से जनता के बीच रहकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हर बार के विधानसभा चुनाव में जो पार्टी ने निर्णय लिया।उन्होने उस पर अपनी सहमति जताई और पार्टी के लिए जी जान से कार्य किया। अब वे पुनहाना विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं।

इब्राहिम इंजीनियर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन्हें टिकट देगी और जनता के सहयोग से वे चुनाव जीतेंगे।इब्राहिम इंजीनियर ने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने मेवात के लिए कुछ विकास नहीं किया। भाजपा सरकार ने मेवात के स्कूलों को बंद करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि अबकी बार हरियाणा में कांग्रेस सरकार आएगी और मेवात के लिए भरपूर विकास करेंगे उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को वे एक कार्यकर्ता मीटिंग बुला रहे हैं। जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से पहुंचने की उन्होंने अपील की।

Exit mobile version