विज्ञापन

पंचकुला में खैर के पेड़ों की अवैध कटाई, तस्करी का प्रयास, रोकने पर अधिकारियों को टक्कर मारने की कोशिश

हरियाणा के पंचकुला में खैर की तस्करी कर रहे तस्करों को पुलिस ने अपनी जान पर खेल कर दबोच लिया। लकड़ी तस्करों ने कुल 21 पेड़ों को काट कर लकड़ी पिकअप गाड़ी में भरकर जाने की फिराक में थे। इसी बीच सूचना वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच.

- विज्ञापन -

हरियाणा के पंचकुला में खैर की तस्करी कर रहे तस्करों को पुलिस ने अपनी जान पर खेल कर दबोच लिया। लकड़ी तस्करों ने कुल 21 पेड़ों को काट कर लकड़ी पिकअप गाड़ी में भरकर जाने की फिराक में थे। इसी बीच सूचना वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आरोपियों को रोकने पहुंची वन विभाग पुलिस पर ही आरोपियों ने पिकअप चढ़ने की कोशिश की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने जैसे–तैसे खुद को बचा लिया।

 

जंगल में पिकअप गाड़ी के साथ आए 6 से 7 खैर लकड़ी के तस्करों की बारे में जानकारी देते हुए वन अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, की उनके इलाके में लकड़ी की अवैध कटाई की जा रही है। जिसके बाद कालका और पिंजौर रेंज का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो 6 से 7 आरोपी लकड़ी को पिकअप में लोड कर रहे थे।

 

वन अधिकारियों को देखते ही आरोपियों ने पिकअप को भागने का प्रयास किया। वहीं वन रक्षक दीपक कुमार, बसंत कुमार और वन दरोगा तेजवीर और अनिल कुमार ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गाड़ी रोकना का प्रयास किया तो आरोपियों ने अधिकारियों पर ही टक्कर मारने की कोशिश करते हुए गाड़ी लेकर आगे निकल गए। गाड़ी अपनी तरफ तेज रफ्तार में आते देख अधिकारियों ने दूसरी तरफ जाकर खुद को बचाया।

 

जिसके बाद आरोपियों का गाड़ियों से पीछा किया गया। लेकिन गिरफ्तारी के डर से कोई रास्ता बचता न देख आरोपी ने गाड़ी को वहीं छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई की जा रही है।

Latest News