अब उसी जमीन पर अब भूमाफियाओं की नजर पड़ गई है। कुछ अवैध कब्जेधारियों ने करीब 100 से 150 फुट तक अवैध कब्जा कर लिया है। लेकिन कोई भी अधिकारी इस मामले पर संज्ञान नहीं ले रहा। इसी को लेकर पूर्व मंत्री करण दलाल ने भाजपा नेताओं व प्रशाशनिक अधिकारीयों की मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है की जो यह जमीन है। इसपर इस तरह से कब्जा हो गया तो जो इस जमीन के आसपास हजारों लोगों की आबादी है। पार्क के लिए कोई सार्वजनिक स्थान नहीं रहेगा। दलाल ने कहा की शहर के असामाजिक तत्वों ने सरकार के लोगों से मिलकर जो इस जमीन पर कब्जा किया है वह बेहद ही निंदनीय है।
अगर सरकार यहाँ के विधायक और सांसदों में थोड़ी भी गैरत है तो इस जमीन पर इस तरह से कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर शहर के लोगों की जमीन को बचाएं। उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार इस तरह से पुरे प्रदेश में अवैध कब्जे हो रहें है। दलाल ने कहा की पलवल में भी कई जगहों पर कमजोर नेतृत्व भाजपा नेताओं की मिलीभगत से इस तरह की जनहित की जगहों पर अवैध कब्जे हो रहें है।