Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में जब्त की 77.93 करोड़ रुपये की अवैध शराब

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए 19.91 करोड़ रुपये की नगद राशि जब्त की गई है जबकि लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो चुनाव अवधि के दौरान कुल 18.36 करोड़ रुपये की नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ व कीमती वस्तुएं जब्त की गई थी। इस बार 03 जून तक राज्य में कुल 77.93 करोड़ रुपये की नगद राशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ व कीमती वस्तुएं जब्त की गई है, जो पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कहीं अधिक है।


राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 725.02 लाख रुपये, आयकर विभाग द्वारा 975.99 लाख रुपये और डीआरआई द्वारा 278 लाख रुपये की नकद राशि जब्त की गई है। इसके अलावा अन्य एजेंसियों द्वारा भी नगदी पकड़ी गई है। विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 13.63 करोड़ रुपये की कीमत की 4.13 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। इसमें मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 963.87 लाख रुपये की कीमत की 303666 लीटर और आबकारी विभाग द्वारा 409 लाख रुपये की कीमत की 1,09,747 लीटर अवैध शराब पकड़ा जाना शामिल है।

एजेंसियों द्वारा कुल 14.68 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस द्वारा 14.61 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। एनसीबी ने भी 02 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े हैं, जिनकी कीमत 04 लाख रुपये है। इतना ही नहीं 26.12 करोड़ रुपये के कीमती सामान और 3.57 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है।

Exit mobile version