बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी अनियंत्रित होकर एक कार, 2 साइकिल और एक रेहड़ी से जा टकराई। जिससे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 लोग गम्भीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी महेश और सोमनाथ के रूप में हुई। दोनों मृतक शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम के पास छोले भटूरे की रेहड़ी लगते थे। दोनों काम खत्म करने बाद घर लौट रहे थे। वही ब्रेजा गाड़ी चालक गाड़ी समेत फरार हो गया है। पुलिस मौक़े पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी और उनका कहना है कि जल्द ही गाड़ी चालक को पकड़ लिया जाएगा ।