कैथल में जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के हक में कई सामाजिक संगठनों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार व मंत्रियों केे खिलाफ जमकर नारेबाजी

कैथल: पिछले काफी समय से देश के नामी अंतरराष्ट्रीय खिलाडी दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन कर रहे हैं आंदोलन का मुख्यय कारण कुश्ती संघ के अध्यक्षष बृजभूषण शरण पर खिलाड़ियों का यौन शोषण का आरोप लगाए गए हैं जिसको मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट की हिदायत से एफआईआर दर्ज की गई है आपको बता दें बृजभूषण.

कैथल: पिछले काफी समय से देश के नामी अंतरराष्ट्रीय खिलाडी दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन कर रहे हैं आंदोलन का मुख्यय कारण कुश्ती संघ के अध्यक्षष बृजभूषण शरण पर खिलाड़ियों का यौन शोषण का आरोप लगाए गए हैं जिसको मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट की हिदायत से एफआईआर दर्ज की गई है आपको बता दें बृजभूषण शरण सत्तापक्ष से मेंबर पार्लिमेंट है । प्रदर्शनकारियोंं का कहना है कि सरकार जानबूझकर उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही जिसको लेकर आज जिला कैथल में जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के हक में कई सामाजिक संगठनों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार व मंत्रियों केे खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन कर खेल मंत्री संदीप सिंह व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण का पुतला दहन किया।इस बारे में जानकारी देते हुए किसान नेता होशियार सिंह ने बताया कि दिल्ली में जंतर मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण द्वारा पहलवानों पर किए गए।

यौन शोषण को लेकर सरकार सख्त कार्रवाााई नहीं करती तब तक हरियाणा में खिलाड़ी वह बेटियों की आवाज को ऐसे ही उठाया जाएगा चाहे उसके लिए हमें पूरा हरियाणा जाम करना पड़े तो हम करेंगे। उन्होंनेेे यह भी बेटियोंं के मान सम्मान के लिए वह हर लड़ाई लड़ने केेेे लिए तैयार हैं और जब तक शोषण करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई सरकार नहीं करती तब तक ऐसे ही धरने प्रदर्शन करते रहेंगे उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रदर्शन के दौरान खेल मंत्रीरी संदीप सिंह व कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण का पुतला भी दहन कियाा है और राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों को लेकर कैथल तहसीलदार को एक ज्ञापन भीी सौंपा।

वही इस बारे में SFI नेता पूर्णिमा ने कहा है कि सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सब झूठाा है सरकार में मौजूद लोग ही बेटियोंं का शोषण कर रहे हैं और देश का प्रधानमंत्री अभी तक उक्त मामले पर संज्ञाञान नहीं ऐसे में सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी झूठा साबिित हो उन्होंने कहा कि सरकार जल्दद ही शोषण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाए ताकि दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठी पहलवान बेटियों को इंसाफ मिले । उन्होंनेेे यह भी की उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ हरियाणा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ा़ओ का नारा लगा रही है दूसरीी तरफ बेटियों का शोषण करनेे वालों को गोद में बैठाई बैठी ह ।

- विज्ञापन -

Latest News