Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में प्रेम विवाह करने वाले जोड़े की गोली मारकर हुई हत्या, 2 महीने पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस

हिसार: हरियाणा के हिसार में बदमाशों ने सुबह एक नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त नवविवाहित जोड़ा लाला हुकम चंद जैन पार्क में बैठा हुआ था। यह घटना हिसार के हांसी में सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लड़के और लड़की के परिजनों को सूचना दे दी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया।

चूंकि लड़के और लड़की ने दो महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था, इसलिए पुलिस इस मामले को ऑनर ​​किलिंग के एंगल से भी देखने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक हांसी के रहने वाले लड़का और लड़की सोमवार सुबह करीब 9 बजे लाला हुकम चंद जैन पार्क में बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो लोग आए और युवक-युवती को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने उन पर कुल 7 गोलियां चलाईं। इनमें से तीन-चार गोलियां उन्हें लगीं।

गोली लगते ही दोनों पार्क में गिरकर तड़पने लगे और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। मौका देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। इस घटना के वक्त पार्क में काफी भीड़ थी। ऐसे में फायरिंग शुरू होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान हिसार जिले के गांव बराला निवासी तेजवीर के रूप में हुई है।

युवती की पहचान हांसी के गांव सुल्तानपुर निवासी मीना के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तेजवीर नोएडा की एक कंपनी में काम करता है और दो दिन पहले ही गांव आया था। उसने दो महीने पहले मीना से प्रेम विवाह किया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी धीरज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि दोनों के परिजनों के आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई है।

पुलिस को आशंका है कि इस घटना के पीछे ऑनर किलिंग का एंगल भी हो सकता है। हालांकि, जब तक परिजनों से पूछताछ नहीं हो जाती, तब तक इस संबंध में कुछ भी ठोस नहीं कहा जा सकता। पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे के कारणों की जांच के लिए लड़का-लड़की का बैकग्राउंड चेक किया जा रहा है और उनकी शादी की स्थिति भी जांची जा रही है। इसके लिए दोनों के गांवों में पूछताछ के लिए पुलिस टीमें भेजी जा रही हैं।

Exit mobile version