Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में होगा राष्ट्र स्तरीय हिंदी नाट्य उत्सव, 24 नवंबर तक मांगे आवेदन

चंडीगढ़ : हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा राष्ट्र स्तरीय हिंदी नाट्य उत्सव का आयोजन करवाया जाएगा। जिसके लिए 24 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवक्ता ने उत्सव के नियम एवं शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि नाटक हिंदी भाषा में होना अनिवार्य है और इसकी अवधि कम से कम एक घंटा होनी चाहिए।

आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, जिसमें नाटक की विषय वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक, नाटक की शैली और कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो। चयनित नाटकों की छंटनी होने के बाद उन्हें दूरभाष या ईमेल पर सूचित किया जाएगा। आवेदन प्रपत्र विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

Exit mobile version