Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कनीना में दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान के बाहर फायरिंग कर की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

नारनौल: कनीना में दिनदहाड़े लूटपाट का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान के बाहर फायरिंग कर दुकान में रखी उस अलमारी की चाबी मांगी जिसमें दुकानदार नेअपने आ भूषण रखे हुए थे। चाबी नहीं दिए जाने पर बदमाशों ने दुकान के अंदर एक फायर किया।

इस घटना में दो बदमाश अपने-अपने हाथों में क्रिस्टल लेकर ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुसे और मालिक से ज्वेलरी अपने हवाले करने की धमकी दी। लेकिन इसी दौरान दुकानदार ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके चलते पास पड़ोस के दुकानदार आ गए दुकान पर कुछ ग्राहक भी बैठे हुए थे।

आज पड़ोस के लोगों व ग्राहकों को देख बदमाशों ने दुकान के अंदर एक फायर किया और दुकान के बाहर तीसरा साथी जो मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था। उसे पर सवार हो तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए तीनों ही बदमाशों ने कपड़े से अपने चेहरे ढके हुए थे। इस घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।

लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस के गिरफ्त से बाहर है इस मामले में नरेश ज्वेलर्स के मालिक बालकिशन सोनी ने बताया कि उनकी दुकान में दोपहर 12:10 पर दो नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे। एक बदमाश ने रिवाल्वर तान कर अलमारी की चाबी मांगी। वहीं दूसरे बदमाश ने रिवाल्वर निकाल कर दिखाया। इसी दौरान पहले बदमाश ने हवाई फायर कर दिया।शॉप में घुस दोनों बदमाशों ने हवाई फायर कर आभूषणों के स्टॉल की चाबी मांगी,

लेकिन ज्वेलर ने चाबी देने से मना करते हुए जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी भाग गए। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस देरी से पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर दुकानदार से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं नकाबपोश बदमाश लूट में विफल होने के बाद तेजी से बाइक पर सवार होकर बस स्टैंड की ओर भाग गए। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Exit mobile version