Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंचकुला में गणतंत्रता दिवस पर महानिरीक्षक Ishwar Singh Duhan ने ली परेड की सलामी

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू, पंचकुला (हरियाणा) के प्रांगण में 74वां गणतंत्रता दिवस समारोह बडे धूमधाम के साथ मनाया गया। ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। अश्‍वनी कुमार, उप महानिरीक्षक, एन.आई.टी.एस. आर.डी.आर. एवं विक्रांत थपलियाल, सेनानी प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर एक भव्‍य परेड का आयोजन किया गया। मुख्‍य अतिथि महोदय द्वारा ध्‍वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर प्राथमिक प्रशिक्षण के समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित थे।

ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, ने केन्‍द्र में तैनात समस्‍त अधिकारियों, अधीनस्‍थ अधिकारियों एवं अन्‍य पदाधिकारियों को तथा उनके परिवारजनों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं दी। मुख्‍य अतिथि महोदय द्वारा बल में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर डॉ. प्रकाश चन्‍द्र जैना, द्वितीय कमान/वैट, डॉ. अनुज कुमार, उप सेनानी/वैट, कांस्‍टेबल अशोक कुमार एवं कांस्‍टेबल सरबनस को महानिदेशक प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया तथा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

महोदय ने अपने संबोधन में कहा 26 जनवरी 1950 को हमारे देश को गणतंत्र घोषित किया गया और हम सभी देशवासियों को भारत का नागरिक होने पर गर्व है । हमारे देश के महान स्‍वतंत्रता सेनानियों द्वारा जो अपने मेहनत और संघर्ष की आहुति दी गई थी, उसके कारण आज भारत को पूर्ण स्‍वराज का दर्जा मिला है और इसी दिन हम पूर्ण स्‍वाधीन हो गये तथा भारत संविधान लागू हुआ। हम सभी को भारत के संविधान का पालन एवं सम्‍मान करना चाहिए।
इस अवसर पर प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू, पंचकुला (हरियाणा) में बडे खाने का आयोजन किया गया, जिसमें केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारियों ने साथ मे मिलकर खाना खाया तथा इस समारोह के उपलक्ष्‍य में हिमवीरों तथा उनके परिवारजनों व बच्‍चों के लिए विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में स्‍थान प्राप्‍त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्‍य अतिथि द्वारा पुरस्‍कृत किया गया।

 

Exit mobile version