Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ज्वेलर्स की दुकान में लूट मामला: पुलिस ने लाखों के गहनों सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिवानी (अभिषेक ठाकुर): जिले के जैन चौक दादरी गेट रोड पर राधे-राधे ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने के मामले मे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चौकी इंचार्ज दशरथ ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी के जैन चौक दादरी गेट रोड पर राधे-राधे ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण चोरी किए थे।

जिस पर मनजीत द्वारा जैन चौक चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी। राधे-राधे ज्वेलर्स की दुकान से चोरों द्वारा शटर उखाड़ कर आभूषणों की चोरी की गई थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सचिन नवीन और सुशील गांव उमरावत के रूप में हुई है।

वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 3 किलो 809 ग्राम चांदी बरामद की गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।सचिन नमक युवा के पहले से राधे राधे ज्वेलर्स की दुकान से सामान खरीदते थे वह आता-जाता रहता था। वारदात से पहले नशा कर युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी किए गए सम्मान की कीमत ढाई लाख रुपए के आसपास है।

Exit mobile version