Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैथल को मिला नया चेयरमैन, 19 पार्षदों की सर्वसम्मति से BJP के Karambir Kaul के नाम पर लगी मुहर

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले को नया चेयरमैन मिल गया है। सर्वसम्मति से बीजेपी के कर्मबीर कौल को जिला परिषद का चेयरमैन चुन लिया गया है। कर्मबीर को पार्षदों और भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों का फायदा मिला है। वहीं वाइस चेयरमैन का चुनाव करीब 20 दिन बाद होगा।

दरअसल, बुधवार को हुई बैठक में 21 में से 19 पार्षद पहुंचे थे। जिसके बाद सभी ने कर्मबीर कौल का नाम लिया और उन्हें जिला परिषद का चेयरमैन घोषित कर दिया गया। इससे पहले कैथल के चेयरमैन जेजेपी समर्थित दीपक मलिक चेयरमैन थे। जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटा दिया गया था।

कर्मबीर कौल पहले वाइस चेयरमैन थे और उन्होंने दीपक मलिक को हटाने के लिए पार्षदों को नेतृत्व किया था। बता दें कि जनवरी में जिला परिषद चेयरमैन चुने गए दीप मलिक की 14 अक्टूबर को हटा दिया गया था। उनके खिलाफ पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। जिसके बाद प्रशासन ने बैठक बुलाई थी।

वहीं दीप मलिक प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए थे। उन्होंने आरोप लगाए थे कि बैठक बुलाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया गया। इसी बीच 19 जुलाई को 17 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की। जिसमें चेयरमैन दीप मलिक शामिल नहीं हुई थे।

हालांकि, अगस्त 2024 में हाईकोर्ट ने फैसला प्रशासन के पक्ष में दिया, लेकिन आचार संहिता की वजह से रिजल्ट जारी नहीं हो सका। वहीं 14 अक्टूबर 2024 को डीसी की अध्यक्षता में वोटों की गिनती हुई और 17 पार्षदों के वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मिले। जिसके बाद दीप मलिक को चेयरमैन के पद से हटा दिया था।

Exit mobile version