Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, उड़े परखच्चे, गाड़ी में सवार तीनों युवकों की मौत

Bolero Crushed People

HISAR ACCIDENT

हरियाणा के कैथल में तीन युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। युवक अपने गांव से स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार हो चंडीगढ़ के लिए निकले थे। तभी पीछे से गाड़ी आगे चल रहे एक ट्रक में जा टकराई। इस टक्कर में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ स्थित सतनाली निवासी कृष्ण, सुदीप और परविंदर के रूप में हुई है। यह दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे 152 डी पर घटित हुई। जिसमे तीनों ने मौके पर ही प्राण त्याग दिए।

पुलिस को राहगीरों ने हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पूंडरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है।

पुलिस ने बताया की हादसा करीब सुबह तीन बजे हुआ था। गाड़ी की हालत से समझ आ रहा है कि गाड़ी पीछे से ट्रक से टकराई थी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवकों ने मौके पर ही प्राण त्याग दिए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Exit mobile version