करनाल (विकास कुमार): जिले के नेशनल हाईवे 44 पर सेक्टर 32, 33 थाना के साथ जिला सचिवालय से 100 मीटर की दूरी पर अमावी रेस्टोरेंट बार में प्रतिबंधित हुक्का बार चल रहा था जिस पर सीएम फ्लाइंग और एक्साइज विभाग ने कार्रवाई की। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ड्रग्स विभाग की टीम को भी बुलाया गया। मिडिया को जानकारी देते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर विकास राठी ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि हमारे क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में हुक्का बार चल रहा है हमें मौके पर ही हुक्का बार चलता हुआ मिला है हमने कार्रवाई करते हुए सैंपलिंग की है और दो लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है काफी तरह के फ्लेवर के बॉक्स मिले हैं जिन्हें सील कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है दो लोगों को हिरासत में भी लिया जा रहा है यह हुक्का बार में जो पदार्थ मिला है यह काफी खतरनाक है सिगरेट से भी कई गुना खतरनाक है इसे जान भी जा सकती है।