Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rocket domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114
accused killed the young man with an iron rod because the young man was stopping the accused from stealing electricity. The young man went for a walk near the farm in the evening. There is a transformer present there. Through which the neighbors of the young man's farm were carrying out this work
विज्ञापन

करनाल में लोहे की रोड से युवक पर हमला, बिजली की चोरी रोकने गया था, मौके पर ही तोड़ा दम

हरियाणा के करनाल में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक की लोहे की रोड से हत्या कर दी क्युकी युवक आरोपियों को बिजली चोरी करने से रोक रहा था। युवक खेत के पास शाम के समय घूमने गया। वहीं एक ट्रांसफार्मर मौजूद है। जिसके द्वारा युवक के खेत.

- विज्ञापन -

हरियाणा के करनाल में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक की लोहे की रोड से हत्या कर दी क्युकी युवक आरोपियों को बिजली चोरी करने से रोक रहा था। युवक खेत के पास शाम के समय घूमने गया। वहीं एक ट्रांसफार्मर मौजूद है। जिसके द्वारा युवक के खेत के पड़ोसी इस काम को अंजाम दे रहे थे।

मृतक की पहचान नलीपार गांव निवासी 35 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है। जिसके 2 छोटे बच्चे है। कृष्णा के छोटे भाई देवा ने बताया कि वह निजी स्कूल में कार्यरत था। और सज्जन प्रवृत्ति का था। वह स्कूल से वापस आकर शाम के समय खेतों पर घूमने गया था।

खेत के पास निर्मित ट्रांसफार्मर के पास जाकर देखा की उनके ट्रांसफार्मर से बिजली की चोरी की जा रही है। बिजली की चोरी का उसने विरोध किया तो आरोपी कृष्णा से झगड़ने लगें। इसी बीच आरोपियों ने उसकी गर्दन पर वार कर दिया। जिस कारण कृष्णा जमीन पर अचेत होकर गिर गया।

हमले के बाद आरोपी ही युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती करवाया। लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक परिजनों को मामले की कोई खबर नही थी। परिवार वालों को मामले की जानकारी तब हुई जब रात 9 बजे कृष्णा का शव घर पहुंचा।

जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी होते ही परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सूचना के बाद डीएसपी सोनू नरवाल, कुंजपुरा थाना एसएचओ, सीआईए और FSL टीम सहित मौके पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को शवगृह में रखवाया।

पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायत देते हुए देवा ने बताया कि आरोपी उसके परिवार से रंजिश रखते थे। इससे पहले भी वह कई बार बिजली की चोरी कर चुके थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर बिट्टू नामक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

Latest News