Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

करनाल में लोहे की रोड से युवक पर हमला, बिजली की चोरी रोकने गया था, मौके पर ही तोड़ा दम

हरियाणा के करनाल में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक की लोहे की रोड से हत्या कर दी क्युकी युवक आरोपियों को बिजली चोरी करने से रोक रहा था। युवक खेत के पास शाम के समय घूमने गया। वहीं एक ट्रांसफार्मर मौजूद है। जिसके द्वारा युवक के खेत के पड़ोसी इस काम को अंजाम दे रहे थे।

मृतक की पहचान नलीपार गांव निवासी 35 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है। जिसके 2 छोटे बच्चे है। कृष्णा के छोटे भाई देवा ने बताया कि वह निजी स्कूल में कार्यरत था। और सज्जन प्रवृत्ति का था। वह स्कूल से वापस आकर शाम के समय खेतों पर घूमने गया था।

खेत के पास निर्मित ट्रांसफार्मर के पास जाकर देखा की उनके ट्रांसफार्मर से बिजली की चोरी की जा रही है। बिजली की चोरी का उसने विरोध किया तो आरोपी कृष्णा से झगड़ने लगें। इसी बीच आरोपियों ने उसकी गर्दन पर वार कर दिया। जिस कारण कृष्णा जमीन पर अचेत होकर गिर गया।

हमले के बाद आरोपी ही युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती करवाया। लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक परिजनों को मामले की कोई खबर नही थी। परिवार वालों को मामले की जानकारी तब हुई जब रात 9 बजे कृष्णा का शव घर पहुंचा।

जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी होते ही परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सूचना के बाद डीएसपी सोनू नरवाल, कुंजपुरा थाना एसएचओ, सीआईए और FSL टीम सहित मौके पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को शवगृह में रखवाया।

पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायत देते हुए देवा ने बताया कि आरोपी उसके परिवार से रंजिश रखते थे। इससे पहले भी वह कई बार बिजली की चोरी कर चुके थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर बिट्टू नामक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version