विज्ञापन

भूमि सुधार आंदोलन हुआ तेज, सेम की समस्या को लेकर सड़कों पर उतरे किसान

फतेहाबाद: जिले में भट्टू इलाके के गांव में सेम की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। आज बड़ी संख्या में किसान भट्टू उपतहसील कार्यालय के बाहर धरना स्थल पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। इस दौरान भट्टू मंडी में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी।

संगठन की ओर से आज भट्टू बंद का ऐलान किया गया था। वहीं किसानों के समर्थन में सरपंच एसोसिएशन भी उतर आई। सरपंच एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के प्रवक्ता चंद्रमोहन ने ऐलान किया कि कल भट्टू के बीडीपीओ कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे।

उधर आंदोलन कर रहे किसानों ने 28 जनवरी को महापंचायत बुलाई जिसमें आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा। दरअसल भट्टू इलाके के अनेक गांवों के ग्रामीण सेम की समस्या से जूझ रहे हैं। सेम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वे पिछले 64 दिनों से आंदोलनरत हैं, मगर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

किसानों का कहना है कि सेम के कारण उनके खेतों में फसलें नहीं हो रही। किसान और उनके पशुओं के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। उनके आर्थिक हालत बेहद खराब होते चले जा रहे र्हैं। शासन और प्रशासन के आगे बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

Latest News