Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” छात्र-छात्राओं ने नारों के माध्यम लोगों को किया जागरूक

कुरुक्षेत्र:लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कुरुक्षेत्र के गीता निकेतन आवासीय विद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आप को बता दे कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं।

वही लगभग 50 छात्रों की यह टीम जनता को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है और मतदान के महत्व से अवगत करवा रही है। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो; पहले मतदान ,फिर जलपान; जैसे नारों से छात्र जनता में जोश भरने का काम कर रहे हैं। वही गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने बताया कि मतदाता पूरी चुनावी प्रक्रिया से अपडेट रहें ,

अपने प्रत्याशी की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा निर्मित एप्स को देखकर प्राप्त करें और सब लोग मतदान करने पहुंचे और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। इस कार्यक्रम में हमारे विद्यार्थी लोक विधाओं के माध्यम से लोगों को ये जानकारी देने का काम कर रहे हैं। वही नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति दे रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम सब मतदान करें और साथ ही मतदान के बारे में लोगों को प्रेरित भी करें।

Exit mobile version