Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

झज्जर रिवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, जानिए कितने लोगों की हुई मौत

झज्जर-रिवाड़ी मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में एक व्यकित की मौत हो गई।मृतक की पहचान ओमप्रकाश निवासी गांव कुलाना के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी के अनुसार गांव कुलाना निवासी औमप्रकाश मंदिर से पानी लेने गया हुआ था। जब वह सड़्क पार कर रहा था तो उसी दौरान तेज गति से आए एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा इतना जबरदस्त था कि औमप्रकाश ने गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया। उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। यहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version