यमुनानगर: जगाधरी क्षेत्र के देवधर के पास तेज रफ्तार रेत से भरे ओवरलोड डम्फर ने दम्पति को कुचला दिया। दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख जाम लगा कारवाई की मांग पर अडे रहे। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम छछरौली ने ग्रामीणों से बातचीत कर उचित कारवाई का आश्वासन दिया। देवधर निवासी ग्रामीण चंद्र ने बताया कि सुबह लगभग दस बजे के करीब देवधर का सुभाष अपनी पत्नी सुमन को साथ लेकर पास के गांव से दवाई लेने गया था।
दवाई लेकर वो वापिस देवधर आ रहा था। जैसे ही वो गुरूकुल कन्या विधालय के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार रेत से भरे ओवरलोड डम्फर ने सामने से टक्कर मारी दी। डम्फर ने उनको बाइक समेत बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सभी ग्रामीण मौके पर ही इकट्ठा हो गए। दम्पति की मौत से नाराज़ ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से इंकार कर दिया। ग्रामीण मौके पर अडे रहे और प्रशानिक अधिकारियो को बुलाने की मांग करते रहे।
ग्रामीणो ने कहा कि जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी जब तक मौके पर पहुंच उनकी बात नहीं सुनते तो वह शव नहीं उठाने देंगे। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम छछरौली राजेश पुनिया, डीएसपी छछरौली महावीर सिंह, तहसीलदार छछरौली सुदेश मौके पर पहुंचे। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ एसडीएम को शिकायत दी। एसडीएम ने उचित कारवाई का आश्वासन दिया।एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।