करनाल: नेशनल हाइवे पर कार सवार एक युवक और दो युवतियों के साथ करीब पांच छह व्यक्तियों ने की मारपीट, गाड़ी का शीशा भी तोड़ा।आरोपी दोनो लड़कियों और युवक को जबरन गाड़ी में डालकर हुए फरार। दिन दिहाड़े हुई घटना अपहरण या रंजिश अभी स्पष्ट नही, पुलिस जांच में जुटी।
मौके पर मौजूद लोगो और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाइवे पर एक लड़का और दो लड़कियां आई20 गाड़ी से जा रहे थे इसी दौरान एक गाड़ी उनका पीछे करती है , आईटीआई चौक के पास पीछे वाली गाड़ी से तीन चार लड़के बाहर निकल कर आई20 गाड़ी पर हमला बोल देते हैं और कार में बैठे युवक और दोनो लड़कियों को जबरन अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए।
घटनास्थल से लड़की के हील वाले सेंडल और चश्मा बरामद हुआ है। घटना के कुछ देर बाद आई20 गाड़ी के चालक का दोस्त वहां पहुंचता है और अपने दोस्त को फोन मिलाने का प्रयास करता है। लेकिन उसकी काल नही मिलती वह जानकारी देता है कि गाड़ी चला रहे लड़के की कल की लंदन की फ्लाइट है। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर आती है और जांच पड़ताल करती है। अभी पुलिस पूरे मामले को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बता रही।