यमुनानगर: गांव घोड़ो पीपली में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर तलवार व डंडों से हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आठ आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में अभी आरोपित फरार हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव घोड़ो पीपली निवासी दिलीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका कुछ दिन पहले गांव के ही राजू व बॉबी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
उस समय अन्य लोगों ने समझाकर मामला शांत करवा दिया मगर उसके बाद से आरोपित उससे रंजिश रखने लगे। दिलीप ने बताया कि वह 16 फरवरी को गांव में ही किसी काम से जा रहा था। इस दौरान आरोपित राजू व बॉबी ने रंजिश के चलते अपने अन्य साथियों जनक, सुमित, संदीप, तेलू राम, आशीष व गौतम के साथ मिलकर उस पर तलवार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।