Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानीपत में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, कई घायल

हरियाणा के पानीपत में 2 वाहनों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। ये टक्कर एक पिकअप और ऑटो के बीच हुई थी। तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के भिड़ते ही ऑटो अपने आप ही आगे तक घसीटता हुआ चल गया और कुछ दूर के बाद पलटकर नीचे खेत में गिर गया।

 

हादसा पानीपत के उपमंडल इसराना स्थित शाहपुर हाइवे पर हुआ था। ऑटो चालक ऑटो को रोककर सवारी उतारने की कोशिश में था। इतने में ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलटकर नीचे खेत में गिर गया।

जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल सवारियों को ऑटो से निकलने के कार्य में जुट गए। घायलों को ऑटो से निकल कर लोगों को पास के NS मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित किया है, अन्य को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

 

मृतक की पहचान वार्ड 11 सनौली रोड निवासी 50 वर्षीय नरेश के रूप में हुई है। जोकि इसराना स्थित कंपनी में कार्यरत था। ड्यूटी के बाद वह वापस ऑटो में बैठ घर की और जा रहा था। जब सड़क किनारे सवारी उतारने के लिए ऑटो रुका तो तेज रफ्तार से आ रही पिकअप द्वारा मारी गई टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ऑटो में मौजूद अन्य सवारियों को हाथ–पैरों के टूटने की खबर सामने आई है। हादसा बहुत ही भयानक और भयावह था। नरेश के भाई पवन ने थाना इसराना में शिकायत देते हुए मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version