Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में सामने आए Malaria के कई मामले, Bhiwani Health Department भी अलर्ट

भिवानी: जिले में स्वास्थ्य विभाग की 138 टीमें ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच कर रही है। वहीं लोगों को भी पानी के ठहराव नहीं होने देने के प्रति जागरूक कर रही हैं। साथ ही मच्छर के लारवा की जांच के लिए 20 ब्रीडिंग चेकर टीमें भी लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग अप्रैल से अब तक एक हजार 33 लोगों को मच्छर का लारवा मिलने पर नोटिस थमा चुका है।

पिछले साल 278 (अठहत्तर) डेंगू पॉजिटिव केस सामने आ चुके थे। लेकिन इस बार अब तक कोई भी डेंगू पॉजिटिव नहीं मिला है। हालांकि प्रदेश के पड़ोसी जिलों में अब डेंगू के मरीज सामने आए हैं, जिससे भिवानी स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता प्रबंधों के साथ-साथ जिला नागरिक अस्पताल में भी स्पेशल वार्ड बनाया है।

आपको बता दे कि भिवानी जिले में स्वास्थ्य विभाग की 138 टीमें ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर बुखार पीड़ित मरीजों के साथ मच्छर के लार्वा की भी जांच कर रही हैं। वहीं निजी लैब संचालकों को भी डेंगू की जांच के लिए निर्धारित रेट से अधिक पैसे नहीं लेने की सख्त हिदायत दी हैं और कोई भी पॉजिटिव मिलता है तो तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने के भी निर्देश हैं।

Exit mobile version