मतलौडा: तहसील के पटवार खानों का सीएम फ्लाइंग करनाल की टीम ने शुकवार को छापा मार कर जांच की। वहीं पटवारियों द्वारा समय पर कार्यालय में न आकर आमजन के राजस्व से संबंधित कार्य समय पर न करने की गुप्त सूचना पर टीम यहां पहुंची थी। टीम में निरीक्षक जसमेरए उप निरीक्षक राजसिंह, एएसआई सुभाष चंद्र शामिल रहे।
टीम ने नायब तहसीलदार अमित कुमार व कानूनगो जसबीर की मौजूदगी में दो पटवार खानों का निरीक्षण किया। पुराना थाना मतलौडा भवन व पटवार खाना नजदीक 100 नंबर चौक मतलौडा में औचक निरीक्षण किया गया। वहीं टीम को पुराना थाना मतलौडा भवन में संचालित पटवार खाना के निरीक्षण के दौरान कृष्ण पटवारी, सुरेंद्र पटवारी व कश्मीरी पटवारी हाजिर मिले।
सुधांशु पटवारी सरकारी काम से बाहर गया हुआ था। एक पटवारी के कमरे में जयभगवान नामक प्राइवेट व्यक्ति कुर्सी पर बैठा मिला। जिसे पटवारी ने अपनी मदद के लिए अपने पास रखा हुआ है। बाहर खड़े व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पता लगा कि दूसरे पटवारी के पास सुभाष नाम का प्राइवेट व्यक्ति काम करता है।
एक पटवारी के पास 1 अप्रैल 2024 से अब तक गांव नोहरा के 9, खुखराना का 1 कुल 10, सुरेंद्र पटवारी के पास गांव रेर कलां के 13, उरलाना खुर्द के 11, डुमियाना के 3, दरियापुर के 14 कुल 41, दूसरे पटवारी के पास गांव अटावला के 16, बोहली के 5, सिठाना के 58, अलुपुर के 7 कुल 86 इंतकाल लंबित पाए गए।
इधर पटवार खाना नजदीक 100 नंबर चौक के निरीक्षण के दौरान पटवार खाना के बाहर पटवारी व एक प्राइवेट व्यक्ति बीनु निवासी गांव लुहारी बैठे मिले। बीनु ने पूछताछ पर बताया कि वह पटवारी की सरकारी कार्य में उसकी मदद करता है। पटवारी के कार्यालय में प्राइवेट व्यक्ति सन्नी निवासी गांव अहर बैठा मिला। जिसने बताया कि वह पटवारी की सरकारी कार्य में मदद करता है।