Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डिप्रेशन में उपचार के दौरान विवाहिता की मौत,ससुरालजनों पर लगा दहेज प्रताड़ना का आरोप, मामला दर्ज

झज्जर(सुमित कुमार): हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में एक विवाहिता की डिप्रेशन में आने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका का नाम ज्योती बताया गया है। पुलिस के जांच अधिकारी के अनुसार ज्योती की शादी चार साल पूर्व चरखीदादरी के गांव आदमपुर डयाढ़ी में हुई थी।

मृतका का पति बीएसएफ में कार्यरत है। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल के लोगों द्वारा ज्योती को कम दहेज लाने के चलते तंग किया जाने लगा। ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर ज्योती डिप्रेशन में आ गई और बाद में उसे उसके परिवार के लोग मायके गांव हुमायूपुर ले आए।

यहां काफी दिनों तक उसका इलाज चला। गत दिवस उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। ज्योती के मायके वालों का आरोप है कि ज्योती ससुराल के लोगों की प्रताड़ना का शिकार होने के चलते ही डिप्रेशन में आई थी। जिसके लिए उसके ससुराल के लोग ही जिम्मेवार है। ज्योती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने यहां नागरिक अस्पताल में ज्योती के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

उधर पुलिस ने इस बारे में ज्योती के परिजनों की शिकायत पर ज्योती के पति,सास,ससुर व ननद के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराअों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अभी इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

Exit mobile version