Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नारनौल के NIC विभाग में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां, हुआ भारी नुकसान

नारनौल: लघु सचिवालय स्थित एनआईसी विभाग में आग लग जाने से भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण विभाग में रखा लगभग सभी सामान जलकर खाक हो गया। यही नहीं बल्कि एनआईसी विभाग के साथ लगते एक्साइज विभाग के एक ऑफिस में भी आग लगने से नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही के एक्साइज विभाग के साथ बने एक कमरे में अवैध रूप से पकड़ी गई शराब के स्टॉक तक आग नहीं पहुंची अगर इस कमरे तक आग पहुंचती तो शायद और बड़ा नुकसान हो सकता था।

दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी है। अतिरिक्त उपयुक्त दीपक बाबूलाल कारवा के अनुसार उन्हें सुबह 5:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जैसे ही सूचना मिली तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंच गए आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। आग लगने के बाद पहुंचे एक्साइज विभाग के कमिश्नर अनिल शर्मा ने बताया कि आग लगने से उनके कार्यालय में भी काफी नुकसान हुआ है इसके अलावा NIC विभाग में भी काफी नुकसान हुआ है।

Exit mobile version