विज्ञापन

कला प्रदर्शनी के आयोजन में बच्चों के बुलावे पर आई Mayor Shakti Rani, बोली- बच्चों के लिए सदा मैं खड़ी हूं

शहर में अग्रसेन चौक पर कलाधारा ग्रुप द्वारा कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहां पर अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची

अंबाला: शहर में अग्रसेन चौक पर कलाधारा ग्रुप द्वारा कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहां पर अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची और वहां पहुंचने पर कलाधारा सदस्यों द्वारा अंबाला की मेयर का बुके देकर स्वागत किया गया। वही अंबाला की मेयर ने पूरी कला प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और उसको बहुत सराहा। उन्होने ने कहा कि कलाधर ग्रुप के नाम से ही कला की झलक आती है और इन बच्चों ने मुझे यहां बुलाने का आग्रह किया।

मैं भी बहुत उत्सुक थी यह देखने के लिए यह ग्रुप क्या कर रहा है। उन्होने ने कहा कि इस ग्रुप ने बच्चों को बहुत बढ़िया प्लेटफार्म दिया है जहां बच्चे अपनी कला को निखार सकते हैं। उन्होने ने कहा कि मैं सदा उनके साथ खड़ी हूं जब भी इनको जरूरत होगी मैं हमेशा इस ग्रुप की मदद करूंगी। वही कलाधराग्रुप द्वारा अंबाला की मेयर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया और मेयर ने भी बच्चों को मेडल पहनकर उनको सम्मानित किया।

Latest News