Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पटियाला में आज किसानों और पुलिस अधिकारियों की बैठक, शंभू बॉर्डर खोलने पर होगी चर्चा

पटियाला: किसान आंदोलन के चलते शंभू बॉर्डर छह महीने से बंद है। इस कारण लोगों को भी परेशानी हो रही है। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा को आंशिक रूप से बॉर्डर खोलने को कहा था। इस सिलसिले में आज पटियाला में पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और किसानों की अहम बैठक होने जा रही है।

इसमें इस मामले पर रणनीति बनाई जाएगी। क्योंकि गुरुवार को इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। यह बैठक आज दोपहर पटियाला में होगी। इसमें (संयुक्त किसान मोर्चा) गैर-राजनीतिक सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल के भी शामिल होने की उम्मीद है।

वहीं, किसान संगठनों ने भी अपनी बैठक की है, जिसमें 31 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। शंभू बॉर्डर मामले में पिछली सुनवाई 12 अगस्त को हुई थी। इस दौरान शीर्ष अदालत ने बॉर्डर को आंशिक रूप से खोलने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि हाईवे पार्किंग स्थल नहीं हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर एंबुलेंस, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, छात्रों आदि के लिए हाईवे की एक लेन खोलने का आदेश दिया। इसके लिए पंजाब और हरियाणा के डीजीपी के साथ-साथ पटियाला, मोहाली और अंबाला के एसपी को बैठक कर इस पर फैसला लेने को कहा गया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई 22 अगस्त को होगी। हालांकि कोर्ट ने कहा कि अगर पंजाब और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के बीच सहमति बन जाती है तो सुनवाई की तारीख का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

Exit mobile version