विज्ञापन

Mewat: उमस भरी गर्मी के बाद झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, किसान खुश

ह बारिश जिले के अधिकतर सभी इलाकों में हुई है।

- विज्ञापन -

नूंह (सद्दाम हुसैन): मेवात में भीषण गर्मी और चढ़ते तापमान के बीच मंगलवार को बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले बादल छाने लगे और झमाझम बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया। तड़के यहां बादलों के कारण अंधेरा छा गया, जिससे दिन में रात जैसा नजारा दिखने लगा. यह बारिश जिले के अधिकतर सभी इलाकों में हुई है।

इस बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत देना का काम किया है। इस भीषण गर्मी में जिले का तापमान में लगातार इजाफा हो रहा था,जिससे लोगों का हाल बेहाल हो रखा था। लेकिन मंगलवार को इस बारिश के बाद तापमान में थोड़ी कमी आने की संभावना है। बारिश के दौरान बीच-बीच में बिजली की गड़गड़ाहट और बिजली लोगों को डराती रही। कई इलाकों में सड़कों और खेतों में जलजमाव दिखने लगा है।

बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरों पर मुस्कान आ गई। भीषण गर्मी के कारण जो फसलें सूखने लगी थीं, अब उनमें कुछ नमी आने की उम्मीद जगी है। किसानों को कहना है कि पिछली बार हुई बर्शात में ज्वार बाजरे आदि फसल की बिजाई कर दी थी। फसल उगने के बाद खेतों में हरियाली दिखने लगी थी पर पिछले केइ रोज से बारिश नहीं होने से फसल सुकने लगी थी लेकिन अब इस बारिश से फसल में जान लौटेगी और फिर से खेतों में हरियाली होगी।

Latest News