Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में तेजधार हथियार से की अधेड़ की हत्या, सिर पर किए कई वार

मुलाना: तलहेडी गुजरान गांव में 58 साल के रामकुमार को तेज धार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया । घर से दूर बाडे में चारपाई पर पडे रामकुमार के शव को सुबह उसकी पत्नी अछरों देवी ने देखा । शव के सिर पर तेजधार हथियार के वार थे। मामले में मृतक के पुत्न राजबीर ने गांव के ही रहने वाले तीन लोगों पर उसके पिता की हत्या करने का शक जताया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव के तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं वीरवार सुबह हत्या के मामले में आरोपी सतीश की भी मौत हो गई। जोकि हार्ट अटैक से हुई बताई जा रही है। परिजनों ने उसका संस्कार भी कर दिया । हत्या की सूचना मिलते ही मुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पंहुचे।

पुलिस मामले की गहनता से जांच में जूटी है। पुलिस को दी शिकायत में राजबीर कुमार वासी गांव तलहेडी गुजरान ने बताया कि उसका गांव के बीच में घर है और सड़क के किनारे जोहड के पास पशुओं का बाडा है। शिकायत के अनुसार हर रोज की तरह ही वीरवार सुबह करीब 6 बजे के राजबीर की माता अछरों देवी रामकुमार को चाय देने के लिए गई तो देखा की रामकुमार चारपाई पर है और उसके सिर व माथा खुन से लथपथ है। किसी ने तेज हथियार से उसपर कई वार किए हुए थे। वहां पर काफी खुन बिखरा हुआ था। उसने तुरंत अपने भतीजे जतिन को बुलाया। जतिन गांव के डॉक्टर को बुलाकर लाया। डॉक्टर ने रामकुमार की नब्ज जांची और उसे मृत करार दिया।

शिकायत के अनुसार रामकुमार के दोनों बेटे राजबीर व विकास ने गांव वालों से पूछताछ की तो पता चला कि बुधवार की रात करीब साढ़े 9 बजे गांव का ही सतीश कुमार व उसका भतीजा मनदीप उर्फ दीपा व सतीश कुमार का नौकर दारा सिंह तीनों मेरे रामकुमार के साथ उनके पशुओं के बाड़े पर शराब पी रहे थे। शिकायतकर्ता ने तीनों आरोपियों पर उसके पिता की तेजधार हथियार से हत्या करने का शक जताया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।

Exit mobile version