जींद : सर्वजातीय कंडेला खाप एवं भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने मांग की है कि हरियाणा सरकार गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 450 रुपये प्रति क्विंटल करे।उन्होंने यहां कंडेला गांव में संगठन के कार्यालय में बैठक के बाद कहा कि राज्य सरकार गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल करे ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आज डीएपी खाद की जो किल्लत हो रही है, उसे जल्द से जल्द दूर किया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर तीन नवंबर को उपायुक्त को ज्ञपन सौंपा जायेगा।