Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानीपत में नाबालिग ने रेप को दिया अंजाम, किडनैप कर किया बलात्कार, बनाया वीडियो, वायरल करने की दी धमकी

हरियाणा के पानीपत में स्थित मतलोड़ा पुलिस थाने में युवती द्वारा उसका बलात्कार होने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। युवती ने शिकायत देते हुए अपने पड़ोस में रहने वाले नाबालिग अनुज पर उसे अगवाह कर युवती का बलात्कार करने का आरोप लगाया है। वहीं कुछ दिनों पहले ही युवती के माता–पिता ने युवती के गुशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

 

युवती ने अनुज पर आरोप लगाया कि अनुज उसे बहला कर अपने साथ पंजाब के मंडी गोविंदपुरा ले कर गया था। जहां जाने के बाद आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ खिला दिया। जिसे खाते ही वह बेहोश हो गई। युवती के अचेत होते ही आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसका रेप कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।

 

जिसके बाद आरोपी एक वर्ष तक पीड़िता की डराता– धमकाता रहा। और पीड़िता का शोषण करता रहा। आरोपी ने पीड़ित को धमकी दी कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो आरोपी युवती का वीडियो वायरल कर देगा। जिसके बाद जब युवती के पास कोई रास्ता ना बचा तो उसने मामला से परिजनों को अवगत करवाया।

 

परिजन युवती के लेकर पानीपत SP के पास पहुंचे। मामले की जांच DSP हेडक्वार्टर सतीश वत्स को दी गई। जिसके बाद जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक गुमशुदगी का भी मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपी नाबालिग है और पीड़िता बालिग है।

Exit mobile version