Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

14 साल की नाबालिग लड़की की हो रही थी शादी,मौके पर पहुंची Police, मांगे दस्तावेज

कैथल: एक कॉलोनी में हो रही थी नाबालिग लड़की की शादी मौके पर पहुंची पुलिस शादी रूकवाई। बारात से पहले पहुंची पुलिस को देखकर सहमे घरवाले उम्र के सही दस्तावेज नहीं दिखा सके। बालिग होने की उम्र से पहले बच्चों की शादी करना कानूनी जुर्म है लेकिन आज के जमाने में भी नहीं रुक रही बाल विवाह जैसी प्रथाएं, लेकिन पुलिस पहुंच जाए तो मजबूरी या अज्ञानता कहकर घर वाले टालने लगते हैं।

बीती रात कैथल शहर की एक कॉलोनी में एक नाबालिक लड़की की शादी करवाई जाने की सूचना जैसे ही पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने बिना देरी किए इस घर में दस्तक दी। जहां घर में बारात आने से पहले की तैयारियां पूरे जोरों शोरों पर थी शादी के लिए मंडप भी तैयार था दावत का इंतजाम लेकिन और मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर घर वाले सहम गए।

जब लड़की की मां से लड़की के उम्र के सही दस्तावेज मांगे गए तो आधार कार्ड दिखाया गया। जिसके अनुसार लड़की की उम्र 14 साल बनती थी। लेकिन घर वालों ने पुलिस को बताया कि हमने इसकी उम्र गलती से कम लिखवाई हुई है। जिस उम्र का जिक्र लड़की वालों ने किया उसके अनुसार भी लड़की नाबालिग ही पाई गई, पुलिस ने शादी रूकवाई और घर वालों को समझाया कि आप इस उम्र में शादी करोगे तो वह कानून जुर्म है।

जब तक आपकी लड़की 18 साल की ना हो जाए तब तक आप शादी ना करें, इस बारे में पूरे परिवार को बैठाकर पुलिस के द्वारा समझाया गया और एक सहमति पत्र परिवार की ओर से लिया गया। लड़की के बालिग होने तक शादी न करने की बात परिवार वालों ने मानी और उसके बाद पुलिस वहां से रवाना हुई।

Exit mobile version